मुख्यमंत्री योगी कल करेंगे 13 चुनावी जनसभाएं

मुख्यमंत्री योगी कल करेंगे 13 चुनावी जनसभाएं




लखनऊ 12 मई। प्रदेश के मुख्यमंत्री मा. योगी आदित्यनाथ जी 13 मई को गोरखपुर, महराजगंज व देवरिया में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे। श्री योगी जी सुबह 11 बजे बालापार रोड, जीतपुर बाजार पिपराइच, गोरखपुर में भाजपा प्रत्याशी श्री रवि किशन के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। जबकि दोपहर 12.30 बजे महात्मा गांधी इंटर कालेज बृजमनगंज, फरेन्दा, महराजगंज में भाजपा प्रत्याशी श्री पंकज चैधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। श्री योगी जी दोपहर 02 बजे पावानगर इंटर कालेज फाजिलनगर, कुशीनगर में देवरिया लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी डा0 रमापति राम त्रिपाठी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे तथा दोपहर 03.30 बजे जैतपुर बाजार, सहजनवां, गोरखपुर में भाजपा प्रत्याशी श्री रवि किशन के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।