- राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन 15 जुलाई तक
- दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कार राशि बढा़कर अब 25000 रुपये
लखनऊ, 2 जुलाई। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृट कार्य करने वाले व्यक्तियो एंव संस्थाओं को दिये जाने वाले राज्य स्तरीय पुरस्कार की धनराशि को 5000 से बढ़ाकर 25000 रुपये कर दी गयी है।
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पुरस्कार 12 विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किये जायेंगे। राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु पात्र अभ्यर्थी 15 जुलाई 2019 तक आवेदन पत्र जनपद स्तर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
इसके संबंध में विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।