- जनपद गाजीपुर में बस स्टेशन एवं डिपो कार्यशाला के निर्माण के लिए रूपये 61.73 लाख ₹ की धनराशि स्वीकृति
लखनऊ, 22 अगस्त। उत्तर प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में जनपद अलीगढ़ के बस स्टेशन मसूदाबाद के निर्माण के लिए द्वितीय किस्त के रूप में 357.608 लाख ₹ की धनराशि को अवमुक्त कर दी है। यह धनराशि जनपद अलीगढ़ के बस स्टेशन मसूदाबाद के निर्माण हेतु कुल स्वीकृति धनराशि 497.15 लाख ₹ के सापेक्ष द्वितीय एवं अंतिम किस्त के रूप में जारी की गई है। इसके साथ ही सरकार द्वारा बस स्टेशन एवं डिपो कार्यशाला जनपद गाजीपुर के निर्माण के लिए भी 61.73 लाख ₹ की धनराशि को अवमुक्त किये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इस संबंध में परिवहन विभाग द्वारा जारी शासनादेश में कहा गया है कि भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चत कराते हुए समयबद्व रूप से पूर्ण कराया जाये। इसका दायित्व कार्यदायी संस्था एवं प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का होगा। जारी शासनादेश में प्रबंध निदेशक एवं कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने एवं मात्राओं को निर्माण के समय सुनिश्चित किये जाने का पूर्ण उत्तरदायित्व दिया गया है।