- कारागारों में कार्यक्रमों की फोटोग्राफी के लिए की जायेगी डिजिटल कैमरे की व्यवस्था
लखनऊ, 15 अगस्त। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की कारागारों में निरूद्ध बन्दियों के सुधार तथा उनके व्यवहार परिमार्जन का निर्णय लिया है। इनमें आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की फोटोग्राफी किये जाने के लिए डिजिटल कैमरे की व्यवस्था हेतु 24.82 लाख रूपये की धनराशि मंजूर की गई है।
इस सम्बंध में पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक को दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं। जारी आदेश के अनुसार प्रत्येक कारागार में 01-01 डिजिटल कैमरे लगाये जायेंगे। डा0 सम्पूर्णानन्द कारागार प्रशिक्षण संस्थान तथा कारागार मुख्यालय में भी 01-01 डिजिटल कैमरे की व्यवस्था की जायेगी। इस प्रकार कुल 73 डिजिटल कैमरे लगाने के निर्देश दिये गये हैं।
जारी आदेश के अनुसार डिजिटल कैमरे की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने का दायित्व महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवायें का होगा।