- नाबार्ड वित्त पोषित आरआईडीएफ योजना के अन्तर्गत 04 सेतुओं के चालू कार्यों हेतु 2 करोड़ 35 लाख 17 हजार की धनराशि की गयी अवमुक्त
लखनऊ, 22 अगस्त। उ0प्र0 शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में नाबार्ड वित्त पोषित आर0आई0डी0एफ0 योजना के अन्तर्गत अनुदान मद में 4 सेतुओं के चालू कार्यों हेतु 2 करोड़ 35 लाख 17 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इन कार्यों की कुल स्वीकृत लागत ₹ 10 करोड़ 50 लाख 87 हजार है। इस सम्बन्ध में उ0प्र0 शासन लो0नि0 अनुभाग-9 द्वारा 20 अगस्त को शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश में निर्देशित किया गया है कि यह धनराशि केवल निर्धारित परियोजनाओं पर ही मानक व विशिष्टियों के अनुरूप व्यय की जायेगी तथा इसका उपयोग अन्य किसी प्रयोजन के लिये नहीं किया जायेगा।