- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर के परिसर में वर्कशाप तथा प्रशासनिक भवन के निर्माण के लिए 50 लाख ₹ स्वीकृत
लखनऊ, 22 अगस्त। उत्तर प्रदेश सरकार ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गाजीपुर के परिसर में वर्कशाप का निर्माण/प्रशासनिक भवनों के जीर्णोद्धार कार्य के लिए वित्तीय वर्ष 2019-20 में 50 लाख ₹ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
विभाग द्वारा जारी शासनादेश में निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश लखनऊ को निर्देश दिया गया है कि स्वीकृत धनराशि का व्यय विवरण निर्धारित प्रारूप पर प्रतिमाह शासन व वित्त विभाग को उपलब्ध कराया जाये तथा यह भी निर्देश दिया है कि कार्य को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तायुक्त तरीके से पूर्ण किया जाये।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर को 50 लाख ₹ मिला