- छापेमारी के दौरान 4 व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
लखनऊ, 15 अगस्त। आबकारी विभाग के संयुक्त टीम ने नकली शराब के खिलाफ चलाये गये। अभियान में जौनपुर और वाराणसी जनपदों में भारी मात्रा में अवैध शराब, उपकरण, मिलावट का सामान और वाहनों को जब्त करके आबकारी अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया। उसमें शामिल 04 अभियुक्तों के खिलाफ आई0पी0सी0 की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद वाराणसी में छापेमारी के दौरान 19 पेटी अवैध देशी शराब, 50 लीटर धारिता के 04 गैलेन ओ0पी0, 1040 देशी शराब की खाली शीशी, 02 बण्डल क्यू0आर0 कोड, लेमन कैमिकल सेन्ट एक शीशी, बुश टेड मार्क कलर एक डिब्बा, टेप 02, रैपर लेबल नं0-1 बाम्बे स्पेशल व्हिस्की 2485, मिस जलवा 3365, ब्लू लाइम 2016, 21 शीशी बाम्बे स्पेशल व्हिस्की, 01 बण्डल होलोग्राम तथा 02 चार पहिया वाहन बरामद किया गया। इस अभियोग में मौके पर पाये गये दो व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
इसी प्रकार जौनपुर जनपद में भी आकस्मिक निरीक्षण के दौरान 420 पौवे अवैध नकली देशी शराब पकड़ी गयी तथा मौके पर पाये गये दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।