- कांग्रेस का नेतृत्व देश की जनभावनाओं के विपरीत है
लखनऊ, 14 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती प्रियंका वाड्रा के सचिव के द्वारा पत्रकार के साथ बदसलूकी करने पर और अपने सामने हो रही घटना पर श्रीमती वाड्रा के चुप रहने पर घोर निंदा करती है। लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ पर प्रहार करना कांग्रेस की हताशा का परिचय है।
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी पर नकारात्मक राजनीति का आरोप लगाया। प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने प्रियंका वाड्रा की सोनभ्रद यात्रा तथा धारा 370 पर दिए गये उनके बयान को नकारात्मक बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी वैचारिक दिवालिएपन के दौर से गुजर रही है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के विकास तथा खुशहाली मं दीवार बन कर खड़ी धारा 370 तथा 35ए को समाप्त किये जाने को लेकर कांग्रेस नेतृत्व का रूख देश की जनभावनाओं के ठीक विपरीत है तथा कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ नेता तथा कार्यकर्ता जब कश्मीर से धारा 370 तथा 35ए हटाने का पुरजोर समर्थन कर रहे है ऐसे में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा धारा 370 को समाप्त किये जाने को असंवैधानिक बता रही है। हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि आज कांग्रेस का नेतृत्व देश की जनभावनाओं के विपरीत है यही कारण है कि देश की राजनीति कांग्रेस के लिए स्थान सिमटता जा रहा है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सोनभ्रद के उम्भा गांव की दुर्भाग्यपूर्ण, दुखद घटना के पीडितों से साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी तथा पूरी सरकार खड़ी है तथा सभी को विदित है कि घटना के तत्काल बाद मा0 मुख्यमंत्री जी ने आला अधिकारियों की पूरी टीम इस घटना की जांच के लिए भेजी मुख्यमंत्री जी पीड़ित परिवारों से स्वयं मिले, पीडित परिवारजनों को प्रदेश सरकार आर्थिक राहत पीड़ित व्यक्ति के परिजनों को दिया गया। घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था तथा उनकों आर्थिक राहत के साथ ही वहां की भूमि उनके कब्जे में देने का कार्य किया।
जांच कमेटी की रिपोर्ट मिलते ही दो दर्जन से अधिक दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिचित करने के लिए तात्कालिक कार्यवाही की गई। घटना के जिम्मेदार अभियुक्तो को जेल के पीछे भेज इतना ही नहीं जांच के लिए एक विस्तारित कमेटी कर आदेश दिया। सोनभ्रद की जितने आवास समितियों को भूमि आवंटित की गई सभी के तथ्य की पड़ताल की गई। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार राष्ट्रहित व जनहित में फैसले कर रही है, देश के समृद्धि व खुशहाली के लिए कार्य कर रही है जबकि कांग्रेस कभी सोनभद्र में राजनीतिक जमीन तलाशने जा रही तो कभी उनके पार्टी के नेता मीडिया में बोलकर पाकिस्तान को भारत के खिलाफ अनाप-शनाप बोलने के लिए मुद्दा दे रहे है।
वैचारिक दिवालिएपन के दौर से गुजर रही कांग्रेस : हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव