बरेली वाली रबी उत्पादकता गोष्ठी अब मुरादाबाद में होगी
- 25 अक्टूबर को मुरादाबाद में होगी रबी उत्पादकता गोष्ठी

 

लखनऊ, 19 अक्टूबर। रबी अभियान 2019-20 के अन्तर्गत अधिक फसल उत्पादन की दृष्टि से बरेली एवं मुरादाबाद मण्डल की जनपद बरेली में आयोजित होने वाली रबी उत्पादकता गोष्ठी अब आगामी 25 अक्टूबर को जनपद मुरादाबाद में आयोजित की जायेगी।

यह जानकारी विशेष सचिव कृषि  जीएस नवीन कुमार ने देते हुये बताया कि इस सम्बन्ध में कृषि विभाग द्वारा आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गये हैं। श्री कुमार ने बताया कि बरेली एवं मुरादाबाद मण्डल की रबी उत्पादकता गोष्ठी पूर्व में 25 अक्टूबर को बरेली जनपद में आयोजित की जानी थी।