एनएसयूआई ने ‘‘दिवाली का पहला दिया शहीदों के नाम’’ अर्पित किया

- एनएसयूआई ने ''दिवाली का पहला दिया शहीदों के नाम'' अर्पित किया


लखनऊ, 24 अक्टूबर। एनएसयूआई उप्र मध्य जोन द्वारा आज लखनऊ में शहीद स्मारक पर ''दिवाली का पहला दिया शहीदों के नाम'' अर्पित किया गया। इसके तहत मिट्टी के दीपक प्रचलित कर देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही युवाओं एवं छात्रों में शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गयी।
एनएसयूआई के मीडिया प्रभारी आदित्य ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्यक्रम आयोजक देवेश पाण्डेय, आनंद दुबे, सैफ खान, अभिषेक कुमार वर्मा, अजहर मृणाल सिंह, हिमालय जायसवाल, मोहम्मद मुदस्सिर, अजय कुमार सिंह, रमणीक शंकर लाल पांडे, किशन कुमार सहित तमाम एनएसयूआई के कार्यकर्ता शामिल रहे।