गाजीपुर के निर्माणाधीन ट्रामा भवन को 205.72 लाख ₹ मंजूर
- गाजीपुर के निर्माणाधीन ट्रामा भवन की पुनरीक्षित लागत 205.72 लाख ₹ मंजूर

 

- पहले धनराशि 177.81 लाख ₹ मंजूर हुई थी

 

लखनऊ, 19 अक्टूबर। प्रदेश के जनपद गाजीपुर के जिला चिकित्सालय, गोराबाजार में निर्माणाधीन ट्रामा के भवन निर्माण हेतु शासन द्वारा पुनरीक्षित लागत 205.72 लाख ₹ (दो करोड़ पांच लाख बहत्तर हजार ₹ मात्र) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दे दी गई है।

ज्ञात हो कि इस ट्रामा के भवन निर्माण हेतु पूर्व में 177.81 लाख ₹ की प्रशासकीय स्वीकृति एवं प्रथम किश्त के रूप में 88.91 लाख ₹ की वित्तीय स्वीकृति निर्गत की गई थी।

इस वित्तीय स्वीकृति के संबंध में 17 अक्टूबर को शासनादेश जारी कर दिया गया है जिसमें यह निर्देश भी दिया गया है कि इस कार्य को प्रत्येक दशा में निर्धारित समयावधि में पूर्ण करा लिया जाय।