जनता के लिये जल जीवन मिशन में साढ़े 3 अरब से अधिक स्वीकृत
- जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन हेतु 3 अरब 61 करोड़ 61 लाख 90 हजार ₹ की धनराशि स्वीकृत

 

- जल जीवन मिशन कार्यक्रम को मिलेगी गति

 

लखनऊ, 19 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में भारत सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत राज्य सरकार को अवमुक्त केन्द्रांश की धनराशि 47356.84 लाख ₹ में से 36161.90 लाख ₹ की धनराशि कतिपय प्रतिबन्धों के साथ स्वीकृत करते हुए अधिशासी निदेशक राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन लखनऊ को अग्रेतर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं।

इस संबंध में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आवश्यक शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश में कहा गया है कि स्वीकृत की जा रही धनराशि का व्यय चालू वित्तीय वर्ष में ही सुनिश्चित किया जायेगा। इसके साथ ही धनराशि के संबंध में पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए मितव्यियता का अनुपालन करना होगा।