संकल्प दीपोत्सव में बच्चो ने दिखाई प्रतिभा
- दिवाली पर स्वनिर्मित घरेलू वस्तुओं की हुई प्रदर्शनी

 

लखनऊ, 24 अक्टूबर। आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चो के लिए इंदिरानगर के सद्भावना पार्क में संकल्प दीपोत्सव का आयोजन किया गया।

आयोजन में आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चो के द्वारा स्वनिर्मित दिए, पुराने कपड़े के द्वारा बनॉए गए बैग सहित खाने के स्टॉल्स प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए लगाया गया। बिक्री से होने वाले लाभ को इन्ही बच्चो के शिक्षा के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा।

इस दौरान बच्चो के द्वारा नृत्य, गायन, कविता, मिमिक्री मेहन्दी रंगोली एवं अन्य कई सांस्कृतिक प्रस्तुति करवाई गई। भाग लेने वाले बच्चो को सर्टिफिकेट एवं गिफ्ट्स का वितरण किया गया।

इस पूरे आयोजन की जिम्मेदारी अवतार फाउंडेशन से अमित अवतार, अंजली फ़िल्म प्रोडूक्शन्स से बृजेन्द्र बहादुर मौर्य, सिटीसीएस सोसाइटी से मनोज कुमार, सृजन फाउंडेशन से अमित सक्सेना एवं केयर एडुकेशनल ट्रस्ट से सीमा यादव ने पूरी की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य निर्धन बच्चो को हुनर दिखाने के साथ ही उनको मस्ती खुशी का बातावरण देना था।