-सिंचाई विभाग ने पम्प, लिफ्ट नहरों व नलकूपों का बिजली बिल 284 करोड़ चुकाएगी
लखनऊ, 16 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सिंचाई विभाग द्वारा संचालित पम्प, लिफ्ट नहरों तथा सरकारी नलकूपों पर उपयोग की जाने वाली बिजली का मूल्य वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्राविधानित 3050 करोड़ रूपये की धनराशि में से 284 करोड़ रूपये उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरशन लिमिटेड लखनऊ को अग्रिम भुगतान किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है।
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा इस सम्बंध में आवश्यक शासनादेश जारी करते हुए प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को अग्रेतर कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए गये हैं।