- अनुसचित जनजातियों हेतु 52 मछुआ आवासों के निर्माण हेतु 62.40 लाख ₹ की धनराशि स्वीकृत
लखनऊ, 7 नवम्बर। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भारत सरकार की सेन्ट्रल स्कीम के तहत ब्लू रिवोल्यूशनः इन्टीग्रेटेड डेवलपमेन्ट आफ फिशरीज योजनान्तर्गत अनुसूचित जनजातियों के लिए जनपद सोनभ्रद में 26 एवं जनपद ललितपुर में 26, कुल 52 मछुआ आवासों के निर्माण के लिए 62 लाख 40 हजार ₹ की स्वीकृति प्रदान की है।
मत्स्य विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी कर निदेशक, मत्स्य निदेशालय को मछुआ आवासों के निर्माण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए है। आदेश में कहा गया है कि स्वीकृत धनराशि का व्यय सुसंगत वित्तीय नियमों के तहत किया जायेगा, एवं लाभार्थी चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं निर्विवादित भूमि की पुष्टि का दायित्व निदेशक, मत्स्य एवं सम्बन्धित मण्डीलय/जनपदीय अधिकारी का होगा।