- अवैध शराब बेचने में 507 पेटी समेत 09 जेल गये
- छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
लखनऊ, 7 नवम्बर। आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल ने अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और सहारनपुर जनपदों में आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में भारी मात्रा में अवैध शराब, नकली शराब बनाने वाले उपकरण तथा वाहनों को बरामद किया गया। अभियोग में मौके पर पाये गये 09 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद गाजिाबाद मं 435 पेटी अवैध विदेशी मदिरा बरामद की गयी। इस कार्यवाही में 02 व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद गौतमबुद्धनगर में 20 पेटी अवैध मदिरा भी बरामद की गयी। इस कार्यवाही में 02 व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
इसी प्रकार जनपद सहारनपुर में 52 पेटी अवैध शराब के साथ ही नकली शराब बनाने वाले उपकरण बरामद किये गये है। इस कार्यवाही में 05 व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60, 63 के अन्तर्गत सम्बन्धित थाने में अभियोग पंजीकृत कराया गया।