अयोध्या प्रकरण पर अब तक 8275 सोशल मीडिया पोस्टों पर कार्यवाही
- अयोध्या प्रकरण पर अब तक 8275 सोशल मीडिया पोस्टों पर कार्यवाही

 

लखनऊ, 10 नवम्बर। डीजीपी ओपी सिंह के निर्देश पर उप्र पुलिस ने अयोध्या प्रकरण में सोशल मीडिया की निरन्तर मानीटरिंग करते हुए सामाजिक सौहार्द को भंग करने की चेष्टा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट के विरूद्ध कयी लोगों पर कार्यवाही की गयी। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 22 अभियोग पंजीकृत किये गये एवं 40 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गयी। अब तक कुल 34 अभियोग पंजीकृत कर 77 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गयी है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में सम्पूर्ण प्रदेश में कुल 4563 सोशल मीडिया पोस्टों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी, जिसमें उन्हें रिपोर्ट कर हटवाना, डायरेक्ट मैसेज के माध्यम से डिलीट कराना तथा प्रोफाइल हटवाना आदि कार्यवाही सम्मिलित है। इसमें 479 पोस्ट के विरूद्ध कार्यवाही मुख्यालय पुलिस महानिदेशक के सोशल मीडिया सेल द्वारा की गयी। अब तक कुल 8275 सोशल मीडिया पोस्टों के विरूद्व कार्यवाही की गयी है।

प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक कार्यवाही ट्विटर (2868 पोस्ट) पर की गयी। फेसबुक पर 1355 पोस्ट तथा यूट्यूब के 98 वीडियो एवं प्रोफाइल के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। अन्य कार्यवाही शेष सोशल मीडिया प्लेटफार्म से सम्बन्धित रही।

पुलिस प्रवक्ता की ओर से कहा गया है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियों/वीडियों आदि की निगरानी एवं उनके विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर प्रचलित रहेगी। सम्पूर्ण प्रदेश में शान्ति-व्यवस्था कायम है।