- दिग्विजय सिंह उप्र के कयी जनपदों में दौरे करेंगे : अजय लल्लू
लखनऊ, 12 नवम्बर। कांग्रेस संगठन को चुस्त-दुरूस्त एवं गतिशील बनाने हेतु प्रदेश भर मेें उप्र कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा किये जा रहे दौरों के तहत उप्र कंग्रेस कमेटी के महासचिव विश्वविजय सिंह आगामी 15 नवम्बर को गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती, संतकबीरनगर एवं सिद्धार्थनगर जनपदों के जिलाध्यक्षों एवं सम्बन्धित प्रदेश सचिवगणों की सोनी होटल का सभागार, खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर में आयोजित बैठक में शामिल होंगे।
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने बताया कि श्री सिंह अपने दौरे के दूसरे दिन 16 नवम्बर को मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, चन्दौली, जौनपुर, मिर्जापुर एवं सोनभद्र जनपदों के जिलाध्यक्षों एवं सम्बन्धित प्रदेश सचिवोंं की कांग्रेस कार्यालय, स्टेशन के सामने, गाजीपुर में आयोजित बैठक में शामिल होंगे।