लखनऊ, 15 नवम्बर। उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि सेतुओं/आरओबी/फ्लाई ओवर के निर्माण निर्धारित मानकों के अनुरूप ही करें। उन्होने कहा कि सभी कार्य एप्रूव डिजाइन के अनुसार होना चाहिए और कार्य निर्धारित समयसीमा के अन्दर अनिवार्य रूप से पूर्ण किये जांय। श्री केशव प्रसाद मौर्य गुरूवार को (देर रात तक) प्रदेश में निर्मित किये जा रहे पुलों/आरओबी/फ्लाई ओवर के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होने कहा कि पुराने जर्जर पुलों के निर्माण पर भी विशेष ध्यान दिया जाय और जहाॅ के पुनरीक्षित आगणन आने हैं, अगले 10 दिन के अन्दर अनिवार्य रूप से दे दिये जांय। श्री मौर्य ने निर्देश दिये कि अयोध्या, लखनऊ और वाराणसी में निर्माणाधीन सड़क व पुलों की परियोजनाओं पर विशेष रूप से फोकस किया जाय।
उन्होने कहा कि फ्लाई ओवरों के किनारे सुन्दर व अच्छी रेलिंग लगाई जाय। उन्होने कहा कि अभिलेखों का डिजिलिटीकरण किया जाय। उन्होने सेतु निगम के सभी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजरों को निर्देश दिये कि वह प्रतिदिन दो शिफ्टों में कार्य करायें। यथासम्भव सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक दो शिफ्टें बनायी जांय। उन्होने निर्देश दिये कि कार्य करने वाले मजदूरों आदि का बीमा अवश्य कराया जाय।
उन्होने कहा कि कहीं कहीं ऐसा देखा गया है कि कई अन्य विभागों की परियोजनाओं के निर्माण के समय सड़के खोद दी जाती हैं और वह खुदी पड़ी रहती हैं। यह सुनिश्चित किया जाय कि सड़कों की मरम्मत समय से करायी जाय और इसके लिए सभी सम्बन्धित विभागों के साथ उच्च स्तर पर बैठक करके इसका समाधान सुनिश्चित कराया जाय। उन्होने कहा कि नये बनाये जाने वाले सेतुओं की सूची उपलब्ध करायी जाय।
प्रमुख सचिव लोनिवि नितिन रमेश गोकर्ण, व सचिव लोनिवि रंजन कुमार ने भी निर्माण कार्यों में पारदर्शिता लाने व कार्यों को तीव्र गति से पूरा कराने एवं पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये।
प्रबन्ध निदेशक उप्र सेतु निगम पीके कटियार ने बताया कि उन्होने अपने लगभग 3 माह के कार्यकाल में सेतु निगम के कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति लाने का कार्य किया है और कर रहे हैं। उन्होने बताया कि उप्र में इस समय 211 सेतु निर्माणाधीन हैं, जिसमें 128 सेतु मार्च 2020 तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य है और 10 पूर्ण हो गये हैं, तथा 02 सेतु इसी माह नवम्बर में पूरे हो जायेंगे। अभी तक सेतु निगम द्वारा 1892 करोड़ ₹ के कार्य एक साल में कराये जाने का रिकार्ड रहा है और उनकी कोशिश है कि इस वर्ष 2200 करोड़ ₹ से अधिक धनराशि के कार्य पूर्ण कराये जांय।
बैठक में प्रमुख सचिव, लोनिवि, नितिन रमेश गोकर्ण, सचिव लोक निर्माण विभाग रंजन कुमार, लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष रमेश चन्द्र बर्नवाल, मुख्य अभियन्ता (मु-1) संजय गोयल के आलावा सेतु निगम के विभिन्न मण्डलों के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।