इस बार जीतने को भाजपा ने कमर कसी
लखनऊ, 4 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय पर हुई बैठक में शिक्षक व स्नातक क्षेत्र विधान परिषद चुनाव को लेकर रणनीति तय हुई और आगामी कार्ययोजना के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा हुई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने बैठक में मार्गदर्शन करते हुए कहा कि विधान परिषद चुनाव में पार्टी बड़े अंतर से विजय प्राप्त करें। डा. शर्मा ने कहा कि शिक्षक व स्नातक चुनाव में एक-एक कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ कमर कस चुका है और इसके परिणाम पार्टी को सभी सीटों पर बड़ी जीत दिलायेंगे। विधान परिषद चुनाव को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों के प्रवास कार्यक्रम तय किये गये।



भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बैठक में कहा कि भाजपा प्रत्येक चुनाव में पूरी गंभीरता और तैयारी के साथ जनता के बीच पहुंचती है। विधान परिषद के स्नातक व शिक्षक क्षेत्र के निर्वाचन में भी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लडेगी और सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी।
उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने विधान परिषद की सभी सीटों पर अब तक पार्टी द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा की तथा सभी सीटों पर पार्टी बडे अंतर से जीते इसके लिए रणनीति तैयार की। डा. शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भय, भूख, भ्रष्टाचार रहित जनकल्याणकारी सरकारों ने सभी के विश्वास को जीता है और लोककल्याणकारी सरकारों ने जन-जन के जीवन में खुशहाली लाने का काम किया है। इसके साथ ही भाजपा के परिश्रमी निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने पार्टी को जन-जन के मन तक पहुंचाया है और यही कारण है कि भाजपा चुनाव दर चुनाव विजय की नई इबारत लिख रही है। विधान परिषद चुनावों में भी भाजपा शत प्रतिशत सफलता प्राप्त करेंगी।
प्रदेश मंत्री अमर पाल मौर्य ने विधान परिषद चुनाव में पार्टी की ओर से वोटर बनाने की प्रक्रिया को बैठक में प्रस्तुत किया तथा अब तक बनाये गये वोटरों की जानकारी बैठक में दी।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया, नीलिमा कटियार तथा संगठन मंत्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव व ब्रज बहादुर उपस्थित रहे।