लखनऊ, 16 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के विधायी एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि बच्चों को नैतिक चरित्रवान एवं संस्कारयुक्त बनाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अतः शिक्षकों का दायित्व है कि वे बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करें।
श्री पाठक लखनऊ के गोमती नगर स्थित मार्डन एकेडमी के वार्षिकोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के विकास एवं अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिये तत्परता से आगे बढ़ रही है। बच्चों को रोजगार परक शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए पाॅलीटेक्निक एवं आईटीआई जैसी संस्थाओं को संचालित करने पर बल दे रही हैं।
विधायी एवं न्याय मंत्री ने बच्चों से कहा कि वे अनुशासित होकर पढ़ाई करें, क्योंकि बिना अनुशासन के अच्छी शिक्षा नहीं मिल सकती है।बच्चों को लक्ष्य बनाकर एवं मन लगाकर पढ़ाई करना चाहिए तभी वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे पढ़-लिखकर अपने माता-पिता, स्कूल, प्रदेश एवं देश का मान बढ़ा सकते हैं।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक राजीव तुली, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण सहित गणमान्य लोग एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।