मंत्री स्वाती सिंह को बर्खास्त किया जाय : लल्लू कुमार

लखनऊ 16 नवम्बर। उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाति सिंह द्वारा घोटालेबाज अंसल बिल्डर की पैरवी करने का आडियो सामने आया है। जिसमें स्वाति सिंह अंसल कम्पनी द्वारा पीड़ित परिवार के द्वारा अंसल बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर सीओ कैन्ट से कोई कार्यवाही न करने को कह रही है और यह धमका भी रही है कि लखनऊ में यदि काम करना है तो मेरे हिसाब से होगा। एक दिन मेरे पास आ कर बैठ लीजिएगा। योगी सरकार के कार्यकाल में कई बिल्डर मकान खरीदने वालों की गाढ़ी कमाई डकार गये हैं। नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ में प्रशासन और सरकार की मिलीभगत से बिल्डर मकान खरीददारों का पैसा तो ले लिये हैं लेकिन ना तो खरीददारों को मकान सौंप रहे हैं और न उनका पैसा वापस कर रहे हैं। खरीददारों ने कई बार बिल्डरों के खिलाफ प्रदर्शन कर सरकार से गुहार किया, लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगती है।


उत्तर प्रदेश कंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी ने मंत्री स्वाति सिंह द्वारा घोटालेबाज अंसल बिल्डर की पैरवी करने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से यह पूछा है, ''यूपी की मंत्री महोदया घोटालेबाज अंसल बिल्डर की पैरवी में लखनऊ सीओ कैन्ट को धमका रही हैं। मंत्री जी कह रही हैं कि सीएम साहब तक यह बात है ऊपर से आदेश है कोई एफआईआर नहीं होनी चाहिए। घोटालेबाजों का भाजपा शासन में हनक देखिये कैसे मंत्री महोदया कानून के रखवालों को धमका रही हैं''।
उत्तर प्रदेश कंाग्रेस प्रदेश सरकार से यह मांग करती है कि घोटालेबाज अंसल बिल्डिर को बचाने वाली मंत्री स्वाति सिंह को तुरन्त मंत्रिमंडल से बर्खास्त करे अन्यथा प्रदेश कंग्रेस कमेटी स्वाति सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।