लखनऊ/मेरठ। जिले के थाना लिसाड़ी गेट पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर शादाब मोडल फतेहउल्लापुर आम के बाग के पास बदमाश की घेराबंदी की गयी तो बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में अभियुक्त शादाब घायल हो गया, जिसकी गिरफ्तारी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 03 जीवित कारतूस, 03 खोखा कारतूस, लूट के 2,000 ₹ नगद व 01 मोटरसाइकिल बरामद हुयी। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्व जनपद के विभिन्न थानो पर लूट, हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट आदि के आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्त थाना लिसाड़ी गेट पर मुकदमे में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 25,000 ₹ का पुरस्कार घोषित था।
इस संबंध में थाना लिसाड़ी गेट पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त शादाब शाहजहां कालोनी थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ निवासी है।