मुख्यमंत्री योगी के हाथ से आवास की चाबी पाकर खिल उठे ताहिरा खातून व धर्मावती देवी के चेहरे

लखनऊ, 16 नवम्बर। हर व्यक्ति का एक सपना होता है कि उसका अपना सभी सुविधाओं से युक्त पक्का घर हो। क्योंकि आज पक्का आवास बनाने की जो लागत आती है वह गरीब व्यक्ति अपनी कमाई से पूरी नहीं कर सकता। देश के गरीबों के आवास का सपना पूरा करने के लिए पीएम मोदी ने यह बीड़ा उठाया था जिसे प्रदेश की योगी सरकार पूरी तन्मयता के साथ आगे बढ़ा रही है।


इसी क्रम में सीएम योगी ने श्रीमती धर्मावती देवी निवासी भैरोपुर भगता, श्रीमती ताहिरा खातून निवासी सिधारीपुर रसूलपुर, आलम निवासी सिधारीपुर रसूलपुर और रामसागर सहित 12 लोगों को अपने हांथ से आवास की चाबियां सौपीं। कार्यक्रम में 500 से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री आवास (शहरी) से नवाजा गया। आवास पाकर लाभार्थियों के चेहरे गद गद थे वे बार बार मोदी और योगी को धन्यवाद दे रहे थे।