मुख्यमंत्री योगी मंदिर निर्णय पर पुलिस की चुनौतियों से रूबरू हुए
- मुख्यमंत्री योगी ने 112 मुख्यालय में इमरजेन्सी आपरेशन्स सेन्टर का किया भ्रमण

 

लखनऊ, 9 नवम्बर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 112 मुख्यालय में संचालित हो रही इमरजेन्सी आपरेशन्स सेन्टर का निरीक्षण किया गया।

डीजीपी ओपी सिंह द्वारा इमरजेन्सी आपरेशन्स सेन्टर की कार्यशैली के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। उच्चतम न्यायालय के 05 जजों की बैंच द्वारा अयोध्या प्रकरण के फैसले को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में सामाजिक समरसता एवं आपसी सौहार्द बनाये रखने एवं भावी चुनौतियों को ध्यान में रखकर 112 मुख्यालय में मुख्यमंत्री के निर्देशन में पुलिस महानिदेशक द्वारा इमरजेन्सी आपरेशन्स सेन्टर स्थापित कराया  गया है।

डीजीपी ओपी सिंह ने मुख्यमंत्री योगी को बताया कि इमरजेन्सी आपरेशन्स सेन्टर एक ऐसा एकीकृत कमान्ड सेन्टर है, जिसमें सूचना के सभी स्रोतों जैसे 112 पर फोनकाॅल, इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया, कन्ट्रोल रूम, रेडियो वायरलेस तथा डिजिटल समाचार पोर्टलों से प्राप्त जानकारी के रिस्पाॅस में आपरेशनल रणनीति बनाकर तत्काल कार्यवाही की जा सकती है। आवश्यकतानुसार पीआरवी, क्यूआरटी एवं स्थानीय पुलिस बल को तत्काल मौके पर पहुॅचकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जा रहा है।

इमरजेन्सी आपरेशन्स सेन्टर में अपर पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवायें/112 एवं फायर, अभिसूचना, सीआरपीएफ, जीआरपी, आरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, सीआईएसएफ आदि के प्रतिनिधि भी समन्वय हेतु उपस्थित रहे। प्रत्येक जोन की समग्र निगरानी हेतु एक-एक डेडिकेटेड डेस्क (कुल 08) स्थापित किया गया है। इमरजेन्सी आपरेशन्स सेन्टर पर कार्यरत पुलिस कर्मियों द्वारा वर्तमान परिवेश में पल-पल की खबरों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, यह सेन्टर 24 घण्टे कार्यरत रहेगा।

उन्होंने बताया कि 112 पर आने वाली सूचनाओं की संख्या सामान्य रही। 17 सूचनायें वर्तमान परिवेश से सम्बन्धित प्राप्त हुई, जिसमें पीआरवी द्वारा घटनास्थल पर पहुॅचने पर समस्त सूचनायें असत्य पायी गयी एवं सूचनाकर्ताओं के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही भी की गयी।