- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू ने गुरूद्वारा पहुंचकर लंगर खाया
लखनऊ, 12 नवम्बर। महान संत गुरूनानक देव की जयन्ती एवं 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने राजधानी के सदर गुरूद्वारा एवं आलमबाग गुरूद्वारा पहुंचकर मत्था टेककर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं उन्नति की कामना की, तत्पश्चात गुरूद्वारे के लंगर में प्रसाद ग्रहण किया।
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज इस पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को गुरूनानक देव जी के बताये रास्ते पर चलते हुए समाज में भेदभाव, ऊंच-नीच, आपसी वैमनस्य को त्यागकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लेने की आवश्यकता है। उन्होने प्रदेशवासियों से अपील की है कि आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारा बनाये रखने का संकल्प ही गुरूनानक देव जी का प्रमुख उपदेश था, जिसे हम सभी को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए देश व प्रदेश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए।
प्रदेेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं प्रभारी लखनऊ रमेश कुमार शुक्ल, सरबजीत सिंह मक्कड़, वेद प्रकाश त्रिपाठी, दिलप्रीत सिंह, संजय सिंह, रनवीर सिंह कलसी, शैलेन्द्र तिवारी पूर्व पार्षद, मनोज तिवारी, तारिक सिद्दीकी, जीवनलाल श्रीवास्तव, संदीप पोद्दार आदि तमाम कांग्रेसजन शामिल रहे।