- प्रदेश को गर्त में धकेलने वाली समाजवादी पार्टी अपनी गिरेबां में झांकें - हरिश्चन्द्र श्रीवास्वत
- पूरे विश्व में बढ़ रही भारत की धाक, दुनिया की सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था, उप्र का अहम योगदान
लखनऊ, 13 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि अपने शासन में प्रदेश को गर्त में धकेलकर जनता का जीवन नर्क बनाने वाले सपा मुखिया अखिलेश नकारात्मकता का चश्मा उतारकर देखें तो उन्हें पता चलेगा कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया में सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था बना दिया है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि सपा और कांग्रेस के राज में फले-फूले कालाबाजारियों और बिचैलियों के दिन अब लद गये है। इसलिए अब महंगाई नाम की सुरसा का मुंह बढ़ने से पहले ही सिल दिया जाता है। मौसमी कारणों से प्याज की कीमतें बढ़ीं तो केंद्र सरकार ने बफर स्टॉक से प्याज निकालकर सभी राज्य सरकारों को दिया। साथ ही प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाकर अनेक देशों से प्याज मंगाने का कदम उठाया है तथा बाजार में प्याज उपलब्ध करायी गई।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि बिजली कर्मचारियों के भविष्य निधि का 2600 करोड़ ₹ डिफाल्टर निजी कंपनी के खाते में डालने का मार्ग प्रशस्त करने वाले अखिलेश यादव को अपने शासन के उन दिनों को याद करना चाहिए, जब पूरा प्रदेश उनके चपरासी की भर्ती से लेकर लोक सेवा आयोग की भर्ती तक में भ्रष्टाचार से त्राहि-त्राहि कर रहा था और प्रदेश के नौजवानों का भविष्य संकट में पड़ गया था। अखिलेश यादव के शासन में पूरा प्रदेश अंधेरे में डूबा हुआ था और सैफई व इटावा को छोड़कर पूरे प्रदेश में केवल टुकड़े-टुकड़े में बिजली मिलती थी। अखिलेश शासन के संरक्षण में अपराध व भूमाफिया उद्योग रिकार्ड वृद्धि पर था और प्रदेश से उद्योग-धंधे बंद हो रहे थे, जनता बेरोजगारी के कारण दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रही थी। आज देश 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनने के लक्ष्य पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में उप्र का योगदान 1 ट्रिलियन का होगा।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि मोदी सरकार में देश की अर्थव्यवस्था चमक रही है। मोदी सरकार के आने के बाद पांच साल में ही 2019 में भारत विश्व बैंक की ईज आफ डूइिंग बिजनेस इंडेक्स में 2014 के 137वें स्थान से ऊपर आकर आज भारत 63वें पायदान पर पहुंच गया है। भारत की बिजली कमी वित्तीय वर्ष 2014 के 4.2 प्रतिशत से घटकर वित्तवर्ष 2018 में एक प्रतिशत से भी कम 0.7 पहुंच गयी है। अप्रैल 2018 तक मोदी सरकार बनने के चार वर्ष के भीतर ही देश के शत प्रतिशत गांवों में बिजली पहुंचा दी गयी।
उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडी व विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था की विकास दर दुनिया में सबसे तेज बनी हुई है। ऐसे में अखिलेश यादव को भ्रामक प्रचार का कोई फायदा नहीं होने वाला है। देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। जहां यूपीए के शासन में महंगाई दर अर्थात मुद्रास्फीति 10 प्रतिशत से अधिक रहती थी और महंगाई के कारण देश की जनता का जीना दूभर हो गया था, वहीं मोदी जी की सरकार आने के बाद महंगाई पर पूरी तरह लगाम लग गई है। पिछले सितम्बर माह में थोक महंगाई की दर तीन साल के सबसे न्यूनतम स्तर 0.33 प्रतिशत पर आ गयी और खुदरा महंगाई दर केवल 3.99 प्रतिशत रही।
प्रदेश को गर्त में धकेलने वाली समाजवादी पार्टी अपनी गिरेबां में झांकें - हरिश्चन्द्र श्रीवास्वत