लखनऊ। गुडम्बा के कंचनाबिहारी मार्ग में शातिर टप्पेबाजों ने पुलिस कर्मी बन महिला को लूट का भय दिखाते हुए उसके जेवर उतरवा लिए। महिला कुछ समझ पाती उससे पहले ही आरोपी जेवर लेकर चंपत हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
सीमांत नगर कॉलोनी निवासी मोमिना बेगम ने बताया कि वह दोपहर को टहलने के लिए घर से निकली थी। इस बीच कंचनाबिहारी मार्ग में उनको एक बाइक सवार दो युवकों ने रोक लिया। दोनों ने खुद को पुलिस वाला बताते हुए फौरन जेवरात उतार कर पर्स में रखने के लिए कहा। मोमिना ने उनकी बात सुनने के बाद जेवरात नहीं उतारे तो बाइक सवार युवक पुलिसिया लहजे में उसे फटकार लगाने लगे। सहमी पीड़िता ने अपनी चेन और हाथ के कंगन उतार कर पर्स में रखने लगीं। इस बीच बाइक सवार दोनों टप्पेबाजों ने उसके हाथ से जेवरात लेकर एक कागज में लपेट कर पर्स में रखा दिया और वहां से चले गए। आरोपियो के जाने के कुछ देर के बाद जब पीड़िता ने पर्स खोल कर देखा तो उनके जेवरात गायब थे। इंस्पेक्टर गुडम्बा रीतेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और बदमाशों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
पुलिस वाला बन उतरवा लिए महिला के जेवर