सोनभद्र का 50 हजार इनामी गिरफ्तार

सोनभद्र, 17 नवम्बर। जनपद कज थाना पिपरी व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर म्योरपुर रोड स्थित चोरदई नाला के पास घेराबंदी कर पुलिस कार्यवाही के उपरांत पुरस्कार घोषित अपराधी व्रिकेश कुमार उर्फ विकास सिंह उर्फ बुलेट को गिरफ्तार किया गया। मौके से एक अन्य अभियुक्त फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये किये जा रहे है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस, 01 खोखा कारतूस व 01 मोटरसाइकिल बरामद हुयी।
 उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना पिपरी पर कयी धाराओं में मुकदमा दर्ज था, जिसमें वह वांछित चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी के लिए 50,000 ₹ का पुरस्कार घोषित था। इस संबंध में थाना पिपरी पर मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।


गिरफ्तार अभियुक्तों में व्रिकेश कुमार उर्फ विकास सिंह उर्फ बुलेट निवासी ग्राम सखरा थाना राजपुर जनपद रोहतास बिहार है। उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस, 01 खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।