सुप्रीम कोर्ट ने जनता का दिल जीता : बहुजन विजय पार्टी
- सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले से देश की जनता का दिल जीता : बहुजन विजय पार्टी

 

लखनऊ, 9 नवम्बर। बहुजन विजय पार्टी ने आज श्रीराम जन्मस्थान पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए इसे सत्य की विजय बताया है। बहुजन विजय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चन्द्र ने कहा कि जस्टिस गोगोई व सुप्रीम कोर्ट के अन्य जजों ने यह फैसला सुनाकर देश की जनता का दिल जीत लिया है।

बीवीपी अध्यक्ष केशव चन्द्र ने कहा कि पुरातात्विक साक्ष्यों के आधार पर हिन्दू पक्षकारों ने पैरवी की जिसके परिणाम आये हैं तथा इसी के साथ देश का एक बहुत बड़ा विवाद समाप्त हो गया है, किन्तु यह फैसला इस बात के लिए भी जाना जायेगा जब अपराधी पक्ष को भी बेवजह 5 एकड़ जमीन मिलेगी। उन्होंने कहा कि वास्तव में यह मामला तो पुरातात्विक साक्ष्यों का ही था।

केशव चन्द्र ने कहा कि इस पूरे प्रकरण को प्राकृतिक न्याय के साथ ही पूरे देश में शान्ति स्थापित करने के प्रयास के रूप में भी देखा जाना चाहिए, क्योंकि आज यह समय की मांग है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने इस दिशा में जो महत्वपूर्ण फैसला दिया है वह प्रशंसनीय है। उन्होंने इस प्रकरण में निष्पक्षता के लिए एएसआई के पूर्व निदेशक के.के.मोहम्मद की निष्पक्ष भूमिका की प्रशंसा की तथा कहा कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के साथ ही वे भी इतिहास में अमर हो गये हैं। 

बीवीपी अध्यक्ष ने इस प्रकरण को हिन्दू-मुस्लिम दोनों की जीत बताते हुए कहा कि तेजी से बदलते समय के साथ इस फैसले ने दोनों पक्षों को राहत देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अब इस विवाद के शान्त हो जाने के बाद अब देश विकास कार्याें व अपनी प्राथमिकताओं की ओर बढ़ सकेगा।