लखनऊ, 16 नवम्बर। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ''गोपाल जी'' एवं प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग मनोज कुमार सिंह की उपस्थिति में टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा यमुना नदी में हिंडन एयरबेस के पास पारूख नगर रोड क्रासिंग से शुरू होने वाले लगभग 37 किमी के अंतिम खण्ड के लिए हिंडन नदी कायाकल्प परियोजना के संबंध में प्रस्तुतिकरण किया गया।
प्रस्तावित परियोजना में मुख्यतः सभी बड़े और छोटे नालों को अवरोधन और डायवर्सन प्रणाली के साथ रोककर व्यापक जल प्रदूषण उन्मूलन, नदी के खिंचाव के लिए इंटरसेप्टेड अपशिष्ट जल का उपचार, चैनल प्रोफाइलिंग, पाठ्यक्रम सुधार और नदी के प्रवाह की क्षमता को बढ़ाने के लिए नदी के किनारों को मजबूत करना, वाॅक-वे, साइकिल ट्रैक, ट्री एवेन्यू, लैडस्केप्ड एरिया, सिटिंग एरिया, प्राॅमिनेड्स और रिवरसाइड पार्कों को शामिल करके रिवर साइड ब्यूटिफिकेशन। यदि किनारों पर भूमि उपलब्ध है तो दो पहिया वाहन के लिए गलियारा तथा गाजियाबाद और नोएडा नदी क्षेत्र में व्यापक ठोस अपशिष्ट और सीवेज कीचड़ प्रबंधन घटक सम्मिलित हैं।