लखनऊ। राजधानी में तेज रफ्तार का कहर लगातार देखने को मिल रहा है। जिससे आए दिन तेज रफ्तार किसी ना किसी की जान लेती नजर आ रही है। ऐसा ही एक मामला थाना काकोरी के आईआईएम रोड पर देखने को मिला। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को ओवरटेक के चक्कर में टक्कर मार दी। बाइक सवार तीनों युवकों में दो लड़कों को मामूली चोट आई है। वहीं पर एक युवक को गंभीर चोट आने की वजह से ट्रामा सेंटर में भर्ती कराना पड़ा।
आपको बताते चलें कि पूरा मामला काकोरी थाना क्षेत्र के आईआईएम रोड का है। जहां पर ओवरटेक के चक्कर में ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक को काफी दूर तक घसीटते हुए ट्रक ले आया। वहीं स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर ट्रक को रोका। जिसमें मौका पाकर ट्रक सवार मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे एएसपी सैयद मोहम्मद कासिम ने घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गए।
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी बाईक सवार को टक्कर