लखनऊ/वाराणसी। जिले के थाना कैण्ट व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर थाना कैण्ट क्षेत्र से पुरस्कार घोषित अपराधी जय प्रकाश उर्फ मोनू और उषा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटरसाइकिल बरामद हुयी।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार दोनो अभियुक्त जय प्रकाश उर्फ मोनू व उषा थाना कैण्ट से वांछित चल रहे थे, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 25,000 व 20,000 ₹ का पुरस्कार घोषित था।
इस संबंध में थाना कैण्ट पुलिस विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों में जय प्रकाश उर्फ मोनू निवासी झोरी थाना बलुआ जनपद चन्दौली हालपता हाशिमपुर रमदत्तपुर थाना कैण्ट वाराणसी तथा उषा निवासी झोरी थाना बलुआ जनपद चन्दौली हालपता हाशिमपुर रमदत्तपुर थाना कैण्ट वाराणसी की रहने वाली है। इन दोनो के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।