सुलतानपुर। सार फाउण्डेशन मुम्बई एवं लायंस क्लब मिडटाउन सुलतानपुर संयुक्त रूप से 14 दिसम्बर को सुलतानपुर शहर स्थित के.एन.आई. परिसर में 'माध्यम कार्यक्रम' के तहत नमो शासक एवं एहसास पुस्तक के विमोचन के साथ एक संगीत संध्या का आयोजन कर रही है।
आज सार फाउण्डेशन मुम्बई की अध्यक्ष मलिका राजपूत एवं लायंस क्लब मिडटाउन सुलतानपुर के अध्यक्ष डा. राजीव श्रीवास्तव के अगुवाई में कार्यक्रम से जुड़े हुए पदाधिकारियों की बैठक डा. राजीव श्रीवास्तव के कैंप कार्यालय बढैयावीर मे संपन्न हुई। बैठक में 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाले भव्य "माध्यम कार्यक्रम" की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया।
सार फाउण्डेशन मुम्बई की अध्यक्ष मलिका राजपूत शिंदे एवं डा. राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी 14 दिसम्बर को शहर के के.एन.आई. सी. परिसर में "माध्यम" शीर्षक से एक भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। मल्लिका ने बताया कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संघर्षों पर मेरे द्वारा लिखी गयी पुस्तक नमो शासक एवं गजल संग्रह एहसास पुस्तक का विमोचन किया जायेगा।
सार फाउण्डेशन मुम्बई की अध्यक्ष मलिका राजपूत ने बताया कि "माध्यम" शीर्षक नाम से आयोजित कार्यक्रम में भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वतंत्र देव सिंह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संघर्षों पर लिखी गयी पुस्तक 'नमो शासक' एवं गजल संग्रह "एहसास" पुस्तक का विमोचन करेंगे।
सार फाउण्डेशन मुम्बई की अध्यक्ष मलिका राजपूत ने बताया कि "माध्यम" शीर्षक नाम से आयोजित कार्यक्रम में संगीत संध्या भी होगी। जिसमें देश के नामी- गिरामी भजन सम्राट पदम श्री अनूप जलोटा, सांसद एवं मशहूर गायक हंसराज हंस, बॉलीवुड सिंगर सुजाता मजूमदार एवं अनूजा सिन्हा की प्रस्तुतियां कार्यक्रम का आकर्षण होगी।इस कार्यक्रम में भोजपुरी गायक विजय तिवारी "कोमल" एवं गंगा दूबे भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
जिले मे होने वाले माध्यम शीर्षक कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए विजय सिंह रघुवंशी ,प्रमोद पुरी, अजय श्रीवास्तव, डा. डी.एस. मिश्रा, राकेश पालीवाल, किशोर शर्मा, संतोष दूबे, बब्बन सिंह सहित सार फाउण्डेशन मुम्बई एवं लायंस क्लब मिडटाउन के पदाधिकारी तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए पूरे शिद्दत से जुटे हुए हैं।