लखनऊ। जनपद आगरा में दिनाँक 06 से 09 जनवरी 2020 तक काय-चिकित्सकों के एक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के काय-चिकित्सकों (फिजीशियन) के अतिरिक्त सार्क देशों, यूरोपियन यूनियन तथा यूनाइटेड स्टेट्स के डेलीगेट्स भी प्रतिभाग करेंगे।
यह जानकारी देते हुए एसएन मेडिकल काॅलेज आगरा के पीजी विभाग के हेड तथा निदेशक एमडीएम (न्यूरो) डा. पीके माहेश्वरी ने अवगत कराया है कि एनुअल कान्फ्रेंस आफ द फिजीशियन आफ इण्डिया का यह 75वां आयोजन एपिकाॅन 2020 है, जिसे प्लैटिनम जुबली के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि येे सम्मेलन ट्रांसलेटिंग एकस्परटाइज टू एवीडेन्स की थीम पर आयोजित होगा। सम्मेलन में आये चिकित्सक (फिजीशियन) मानव स्वास्थ्य पर अद्यतन चिकित्सा और समकालीन प्रकरणों से सम्बन्धित चर्चाओं को सांझा करेंगे।