छह महीने से अपहृत बालिका डीजीपी ओपी सिंह के हस्तक्षेप से बरामद

लखनऊ। डीजीपी ओपी सिंह द्वारा की जा रही माॅनीटरिंग एवं प्रयास के परिणाम स्वरूप जनपद फतेहगढ़ के थाना कमालगंज क्षेत्र से लापता नाबालिग लड़की को पुलिस द्वारा बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।


उल्लेखनीय हेै कि जनपद फतेहगढ़ के थाना कमालगंज क्षेत्र एक नाबालिग लड़की उम्र करीब 15 वर्ष को अभियुक्त द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाया गया था। जिसके संबंध में 13 जुलाई 2019 को मुकदमा पंजीकृत है।

पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह से लड़की के परिजन फोन से अपनी व्यथा बतायी। पुलिस महानिदेशक द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर लड़की की शीघ्र बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये तथा स्वयं भी लगातार माॅनीटरिंग की जा रही थी तथा सर्विलाॅस का सहयोग लिया जा रहा था अभियुक्त लगातार दिल्ली व कोलकाता में स्थान बदल बदल कर लड़की को रख रहा था।

पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के निरन्तर माॅनीटरिंग एवं सफल प्रयास के परिणाम स्वरूप 9 दिसम्बर 2019 को थाना कमालगंज पुलिस द्वारा अपहृता को बरामद किया गया एवं 10 दिसम्बर 2019 को अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। मुकदमे में धारा 376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी कर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

डीजीपी ओपी सिंह द्वारा पूर्व में भी नाबालिग बच्चों एवं महिला संबंधी अपराधों में प्राथमिकता के तौर पर उनकी निरन्तर माॅनीटरिंग की जाती रही है जिससे ऐसे अपराधों में लिप्त अपराधियों को अत्यधिक कम समय में सजा दिलायी गयी।