लखनऊ। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा जनपद लखीमपुर खीरी में गिरिजा बैराज के दायें अफलक्स बांध के 9.900 किमी. से 10.830 किमी. तक रिवर साइड बैंक प्रोटेक्शन के कार्य की परियोजना जिसकी लागत 752.55 लाख ₹ की प्रशासकीय स्वीकृति एवं उसके सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 75 लाख ₹ की धनराशि अवमुक्त करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा इस संबंध में 10 दिसम्बर 2019 को शासनादेश जारी करते हुए प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जल संसाधन को अग्रेतर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए है। निर्देश में कहा गया है कि परियोजना का निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा करना होगा।