गृहकर में 5 फीसदी छूट सिर्फ 31 तक

लखनऊ।नगर निगम लखनऊ के सदन के निर्णयानुसार वित्तीय वर्ष 2019-20 में भवन स्वामियों द्वारा 31 दिसम्बर तक भुगतान करने पर वर्तमान वित्तीय वर्ष के गृहकर में प्रदान की जाने वाली 5% की छूट समाप्त होने में कुछ ही दिन शेष है। 


गृहकरदाताओं से अपील की जाती है कि वह इस सुविधा का लाभ उठाते हुए छूट के साथ गृहकर जमा करें। गृहकरदाताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए दिसम्बर माह के अंतिम रविवार के सार्वजनिक अवकाश दिनांक 29 दिसम्बर, 2019 को समस्त जोनल कार्यालयो के कैश काउंटर प्रातः 10ः00 बजे से सायंकाल 03ः00 बजे तक गृहकर जमा करने हेतु खुले रहेंगे। भवन स्वामियों की सुविधा हेतु बकायेदारो को नगर निगम द्वारा एस.एम.एस. द्वारा भुगतान हेतु लिंक भेजा जा रहा है। यदि किसी भवनस्वामी का मोबाइल नंबर नगर निगम में दर्ज न हो तो ऐसे भवन स्वामी अपना मोबाइल नंबर नगर निगम लखनऊ की वेबसाइटlmc.up.nic.in पर रजिस्टर्ड करा कर गृहकर का भुगतान कर सकते है।