लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सम्यक विचारोपरान्त ''उत्तर प्रदेश प्रवासी भारतीय रत्न पुरस्कार-2020'' हेतु आवेदन की तिथि आगामी 15 दिसम्बर तक बढ़ा दी है। निर्धारित तिथि तक उत्तर प्रदेश प्रवासी रत्न पुरस्कार हेतु वेबपोर्टल पर आनलाइन/आफलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।
इस संबंध में प्रवासी भारतीय विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश के प्रवासी भारतीयों को उनके विशिष्ट योगदान के लिए ''उत्तर प्रदेश प्रवासी भारतीय रत्न पुरस्कार-2020'' से सम्मानित करने का फैसला किया है। इसके लिए प्रवासी भारतीयों से वेबपोर्टल पर 30 नवम्बर तक आनलाइन अथवा आफलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये थे।