लड़ाई कमजोर करने वालों को जनता जरूर जवाब देगी : मुख्यमंत्री योगी

- घोटाले करने वाले परेशान हैं कि गरीबों के खातों में पैसा कैसे पहुंच रहा है


- अपने शाासन काल में गरीब, मजबूर, और महिलाओं को मिलने वाली धनराशि हड़प कर जाते थे


- राज्य सरकार अपने 23 करोड़ नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगी हुई है


- पिछले तीन दिनों में 50 हजार से अधिक श्रमिक उत्तर प्रदेश में वापस लौटे हैं


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैश्विक माहामारी के इस आपात काल में निजी स्वार्थ की राजनीति करने वालों की घोर निंदा की है। सीएम योगी ने कहा कि विरोधी दल कोरोना के खिलाफ देश की इस लड़ाई को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कोरोना के खिलाफ इस जंग को मजबूती देने का काम किया है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग अपने शाासन काल में कामगार, गरीब, मजबूर, निराश्रित और महिलाओं के कल्याणकारी योजनाओं की धनराशि हड़प कर जाते थे। वही लोग आज गरीबों के खाते में धनराशि पहुंचने पर बौखला रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि पहली बार देश के अंदर आपदा के समय में गरीबों, मजदूरों, महिलाओं, निराश्रितों के लिए 1 लाख 70 हजार करोड़ के रूप में एक बड़ी राहत पीएम गरीब कल्याण पैकेज के रूप में घोषित हुई।


प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कामों का ब्यौरा देते हुए सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ 34 लाख किसानों के खाते में 2—2 हजार रुपये की पहली किस्त अप्रैल में और दूसरी किस्त इसी माह भेजी जा रही है। इसके अलावा 3 करोड़ 26 लाख महिलाओं के जनधन खाते में 1630 करोड़ रुपये अप्रैल में और 1630 करोड़ रुपये की धनराशि मई महिने में भेज दी गई है। प्रदेश के 1 करोड़ 47 लाख परिवारों को नि:शुल्क रसोई सिलेंडर उपलब्ध कराया गया है। 18 करोड़ गरीबों को दो बार नि:शुल्क खाद्यान्न वितरित किया गया है, तीसरी बार भी यह वितरण शुरू किया जा रहा है। प्रदेश में निराश्रित, गरीब, रोज कमाने वाले, कामगार जैसे 30 लाख से अधिक गरीबों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक हजार रुपये का भरण पोषण भत्ता और नि:शुल्क खाद्यान्न भी दिया गया है। मनरेगा मजदूरों को बढ़े हुए पारिश्रामिक से भुगतान किया गया है। 88 लाख से अधिक पेंशन धारकों को दो महीनों की धनराशि एडवांस उपलब्ध करा दी गई है।


सीएम योगी आदित्यनाथ ने दूसरे राज्यों से उत्तर प्रदेश में वापस आने वाले कामगारों व श्रमिकों को दी जाने वाली सहायता के बारें में बताया कि यूपी में आने वाले गैर प्रवासी मजदूरों को क्चारंटीन, कम्यूनिटी और शेल्टर होम तक पहुंचाया जा रहा है। सभी को खाद्यान्न देकर घर पहुंचाने का काम प्रदेश सरकार कर रही है। 10 हजार से अधिक यूपी परिवहन की बसों को इस सेवा में लगाया गया है। प्रदेश सरकार ने यूपी में कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए 50 हजार से अधिक लेवल—1, लेवल—2 और लेवल—3 के अस्पतालों को तैयार करने का काम कर दिया है। यहां सभी कोरोना से पीड़ित जरूरतमंदों का नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है। आपातकालीन उपचार के लिए भी कोविड व नॉन कोविड अस्पतालों की श्रृंखला उपलब्ध कर दी गई है। ये अस्पताल 1 लाख से अधिक बेडों से लैस हैं।


सीएम योगी ने कहा कि देश की लड़ाई को मजबूत करने के लिए हर नागरिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इन प्रयासों के आधार पर इस लड़ाई को मजबूती देेने का काम किया है। प्रदेश सरकार ने 6.50 लाख से अधिक कामगारों व श्रमिकों को वापस लाने में सफलता हासिल की है। 28 मार्च को 6 लाख से अधिक कामगारों को वापस लाकर उनके उपचार की व्यवस्था की। साथ ही उनके लिए खाद्यान्न की व्यवस्था के साथ ही एक हजार रुपये भरण पोषण भत्ता देकर होम क्वारंटीन पहुंचाने तक का कार्य उत्तर प्रदेश सरकार ने किया। दूसरे चरण में बीते तीन दिनों के भीतर ही 50 हजार से अधिक कामगार व श्रमिक यूपी में वापस लौटे हैं। पूर्व की भांति इन सबको भी क्वारंटीन सेंटर ले जाकर आवश्यक स्वास्थ्य परिक्षण के बाद शासकीय वाहन से घर पहुंचाने का कार्य किया गया है।


सीएम योगी ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि एक तरफ निराश्रित, गरीब, युूवाओं के साथ उत्तर प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के खड़ी है। वहीं दूसरी तरफ कुछ राजनीतिक दल सेवा के कार्य से अलग हटकर स्वार्थ की राजनीति करने का बेजा प्रयास कर रहे हैं। सीएम योगी ने इसे राजनीतिक गरिमा के खिलाफ अभद्र आचरण बताया। सीएम योगी ने विरोधियों को आगाह करते हुए कहा कि जनता सब जानती है और इस नकारात्मक रवैये का जवाब जनता जर्नादन जरूर देगी।


सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपील कि है कि देश की लड़ाई में जिस धैर्य व संवेदनशीलता के साथ अब तक इस लड़ाई को प्रदेशवासियों ने सरकार के साथ मिलकर आगे बढ़ाया है। उसी धैर्य व संवेदनशीलता से प्रदेश सरकार का सहयोग करते रहें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 23 करोड़ लोगों को आश्वासन दिया है कि सरकार सबकी चिंता और सुरक्षा करने का हर संभव प्रयास कर रही है और सबके साथ खड़ी है।