लखनऊ। 22 मई शाम 6.00 बजे तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 5 लाख परिवारों के 19.4 लाख सदस्यों को 9701 चावल एवं 495 चना निशुल्क वितरण हुआ। वितरण रात 9 बजे तक जारी रहा। इस वितरण साइकल मे अब तक 3.22 करोड़ परिवारों के 13.43 करोड़ लोगों को 6.71 लाख डज् चावल एवं 32205 डज् चना वितरित किया जा चुका। सम्पूर्ण लक्ष्य का 94.57 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। यह वितरण साइकल 24 मई को समाप्त कर दी जाएगी। दिनांक 24 मई को आधार प्रमाणीकरण न हो सकने वालों को प्रॉक्सी के माध्यम से राशन वितरित हो सकेगा।
फँसे हुए प्रवासी मजदूरों के राशन कार्ड हेतु जिलाधिकारियों द्वारा सर्वे करवाकर डीएसओ/सप्लाई इन्स्पेक्टर द्वारा बनाए जा रहे हैं। 1 जून से 11 जून के मध्य उन्हें भी पाँच किलो प्रति व्यक्ति खाद्यान्न और 1 किलो प्रति परिवार चना वितरित किया जाएगा। कोरोना की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखकर अब तक करीब 8.27 लाख नए सामान्य राशन कार्ड बनाए गए हैं ताकि मजदूर/नरेगा श्रमिक तथा अन्य जरूरतमंद को राशन मिल सके। नए राशन कार्डों पर भी चवतजंइपसपजल चालान की तरह ही अतिरिक्त चालान जारी कर कोटेदारों को तुरंत राशन दिलाया जाएगा ताकी राशन कार्ड बनते ही लाभार्थी तुरंत उसी वितरण मे राशन ले सके।