लखनऊ। कांग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था, कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी, श्री राहुल गांधी जी एवं कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन श्री शहनवाज आलम के नेतृत्व में जनपद लखनऊ के तमाम लोगों ने कांग्रेस पार्टी की विधिवत सदस्यता ग्रहण की। जिसमें मुख्य रूप से मो0 उमेर, मो0 जावेद, मो0 जैन, हुजैफा, मो0 उवैश ने अपने दल-बल के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने सभी साथियों का कांग्रेस परिवार में स्वागत करते हुए सभी के हक की लड़ाई को पूरी ताकत के साथ लड़ने का भरोसा दिलाया।
सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी साथियों ने एक स्वर में कहा कि जनाब शहनवाज आलम साहब ने अल्पसंख्यकों की लड़ाई काफी लम्बे समय से लगातार लड़ी है। इसीलिए अल्पसंख्यक समाज काफी इन पर भरोसा करता है।