बाबा रामदेव ने किया ऐलान- पतंजलि ने बना ली कोरोना पर दवाई


हरिद्वार। योगगुरू बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी का दावा है कि उन्होंने इसकी दवा तैयार कर ली है। इस वैश्विक महामारी से निपटने को केवल भारत ही नहीं दुनिया भर के अमेरिका, रूस, जापान और चीन जैसे विकसित देशों को भी पतंजलि से समझौता करना पड़ सकता है।


बाबा रामदेव ने संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि दुनिया इसका इंतजार कर रही थी कि कोरोना वायरस की कोई दवाई निकले। आज हमें गर्व है कि कोरोना वायरस की पहली आयुर्वेदिक दवाई को हमने तैयार कर लिया है। इस आयुर्वेदिक दवाई का नाम कोरोनिल है।


बाबा रामदेव बोले कि आज ऐलोपैथिक सिस्टम मेडिसन को लीड कर रहा है, हमने कोरोनिल बनाई है, जिसमें हमने क्लीनिकल कंट्रोल स्टडी की, 100 लोगों पर इसका टेस्ट किया गया। तीन दिन के अंदर 65 प्रतिशत रोगी पॉजिटिव से नेगेटिव हो गए। अब उनमें जीने की ललक और बढ़ गयी है।


योगगुरू रामदेव ने कहा कि सात दिन में सौ फीसदी लोग ठीक हो गए, हमने पूरी रिसर्च के साथ इसे तैयार किया है। हमारी दवाई का 100 फीसदी रिकवरी रेट है और शून्य फीसदी डेथ रेट है। यदि यह दवाई वास्तव में कारगर सिद्ध हुई तो दुनिया को रामबाण जैसी कहावतों पर विश्वास करके ही चलना होगा।