एस.आर. ग्लोबल स्कूल के अभय प्रताप सिंह का नाम लखनऊ टॉपटेन सूची में


 


- 80 प्रतिशत नम्बर पाने अधिकांश विद्यार्थी ग्रामीण अंचलों से


- स्कूल के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने विद्यार्थियों की सफलता को स्कूल के लिए मील का पत्थर बताया


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी और आसपास के जनपदों में प्रख्यात एस.आर. ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थी अभय प्रताप सिंह यू.पी. बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 430 अंकों के साथ नौवाँ स्थान पाकर लखनऊ जिले की टॉपटेन सूची में जगह बनाई। 86 प्रतिशत अंक पाने वाले अभय इस सफलता का श्रेय स्कूल के अध्यापकों व उनके द्वारा अपनायी गयी शिक्षण पद्धति को दिया। टॉपर्स की श्रृंखला में अभय प्रताप के अलावा 22 अन्य विद्यार्थियों ने 80 फीसद अंक पाकर विद्यालय का नाम प्रसिद्ध किया।


 



लखनऊ सीतापुर रोड बख्शी का तालाब स्थित एस.आर. स्कूल का नाम प्रसिद्ध करने वाले विद्यार्थी अभय प्रताप सिंह सीतापुर जनपद स्थित ग्राम ससेना निवासी राम बहादुर सिंह के पुत्र हैं। होनहार छात्र अभय प्रताप के साथ स्कूल का नाम रौशन करने वाले विद्यार्थियों में मुजीम खान 83.2 प्रतिशत (स्कूल हॉस्टल), रिया रावत 83 प्रतिशत (बक्शी का तालाब लखनऊ), हरिओम चौरसिया 82.8 प्रतिशत (प्रेम नगर सिंधौली), विनय कुमार सिंह 82.2 प्रतिशत (गैठा, सिंधौली), ओमेन्द्र प्रताप सिंह 82 प्रतिशत (यश नगर फैज़ुल्लागंज लखनऊ), कृति त्रिपाठी 81.8 प्रतिशत (सिंधौली), नीरज तिवारी 81.2 प्रतिशत (स्कूल हॉस्टल), राशि श्रीवास्तव 81 प्रतिशत (स्कूल हॉस्टल), साहिबा खान 81 प्रतिशत (हसनपुर सिंधौली), आशीष श्रीवास्तव 81 प्रतिशत (स्कूल हॉस्टल), श्याम जी पाल 81 प्रतिशत (भरावन हरदोई ), शिखा गुप्ता 80.8 प्रतिशत (कमलापुर, सीतापुर), शायमा अल्ताफ 80.6 प्रतिशत (आईआईएम तिराहा लखनऊ), ज्ञानेंद्र कुमार 80.6 (भरावन हरदोई) प्रतिशत, देवांश पाण्डेय 80.4 प्रतिशत (बालागंज लखनऊ), पूजित श्रीवास्तव 80.4 प्रतिशत (सिंधौली, सीतापुर), इन्द्रजीत प्रजापति 80.4 प्रतिशत (स्कूल हॉस्टल), सचिन विश्वकर्मा 80.2 प्रतिशत (इंद्रानगर लखनऊ), अभिनव अवस्थी 80 प्रतिशत (कमलापुर), आकाश अवस्थी 80 प्रतिशत (सिंधौली) और 80 प्रतिशत अंक पाने वाली नीती अग्रवाल (स्कूल हॉस्टल) प्रमुख हैं।


विद्यार्थियों की इस अपार सफलता में विद्यालय के चेयरमैन पवन सिंह चौहान द्वारा समय-समय पर आर्थिक सहायता भी सर्वोपरि है। इनमें से अधिकतर बच्चे दूर ग्रामीण अंचलों से आते हैं, इन सभी के संघर्ष में विद्यालय परिवार की ओर से महत्वपूर्ण योगदान दिया जाता है। श्री चौहान ने स्कूल के शत-प्रतिशत परिणाम के लिए 12वीं कक्षा के द्वितीय बैच के सभी 286 विद्यार्थियों को बधाई देते हुये कहा कि यह परिणाम स्कूल के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। इसके अलावा विद्यालय की वाइस चेयरपर्सन श्रीमती निर्मला सिंह चौहान ने अच्छे नम्बरों से उत्तीर्ण होने पर प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य, शिक्षकों और विद्यार्थियों के अनुशासन व लगन को श्रेय दिया।