लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार में प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के 19 अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नत करने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। इसमें वर्ष 1991 बैच के 7 व 1992 बैच के 12 पीपीएस अफसर शामिल हैं।
गृह विभाग के सूत्रों के अनुसार संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली में हुई विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में इन नामों को मंजूरी मिल गई। अब जल्द ही आदेश जारी होने की संभावना जताई जा रही है। केंद्र सरकार का आदेश प्राप्त होने के बाद राज्य सरकार प्रोन्नति के आदेश जारी करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में वर्ष 1991 व 1992 बैच के कुल 20 पीपीएस अधिकारियों के नाम पर अंतिम तौर पर विचार किया गया, जिसमें से एक अफसर के खिलाफ कोई जांच लंबित होने के कारण उनका लिफाफा बंद रखने का फैसला किया गया। शेष 19 अफसरों को प्रोन्नत करने पर सहमति बनी।
प्रोन्नति के लिए जिन नामों पर विचार किया गया उनमें 1991 बैच के संजय कुमार, रुचिता चौधरी, हृदयेश कुमार, रमाकांत प्रसाद, अवधेश कुमार विजेता, एनपी सिंह व आदित्य प्रकाश वर्मा तथा वर्ष 1992 बैच के राम अभिलाष त्रिपाठी, डॉ. एके पांडेय, राजेश द्विवेदी, देवेश पांडेय, सुशील शुक्ला, नरेन्द्र सिंह, नित्यानंद राय, श्याम नारायण सिंह, बृजेश कुमार सिंह, प्रकाश स्वरूप पांडेय, कमलेश दीक्षित, उदय शंकर सिंह व राजेश कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं।