निरंतर सम्पर्क व संवाद से अभियान को बल मिलेगा : पंकज सिंह


- यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन पखवारा समारोह मनाया जायेगा


प्रतापगढ़। जनपद स्थित पट्टी विधानसभा के पट्टी ब्लाक सभागार में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान प्रतापगढ़ नगर अध्यक्ष/पट्टी विधानसभा पंकज सिंह ने अभियान के विस्तार देने के लिये विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष के साथ बैठक की। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर को जन्मदिन पखवारा समारोह के रूप में मनाया जायेगा, इसमें वृक्षारोपण, फल वितरण, ग़रीबों को कम्बल व वस्त्र वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि मंडल स्तर पर आयोजित किये जायेंगे।


बैठक के दौरान अभियान के ज़िलाध्यक्ष रजनीश बहादुर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष शीतला प्रसाद सिंह मदन, रामकोला मंडल अध्यक्ष कैलाश नाथ श्रीवास्तव, नरायनपुर मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, लोकेश प्रताप सिंह, मँगला प्रसाद मिश्र, ओम प्रकाश पाण्डेय, महेन्द्र प्रताप सिंह, जितेन्द्र बहादुर सिंह, धर्मेन्द्र मिश्र, सुजीत पाण्डेय, गोविन्द नाथ आदि उपस्थित रहे।