प्रान्तीय अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी पर बनी सहमति
लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश के आज सम्पन्न हुये अधिवेशन में जुटे पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी पर विश्वास व्यक्त करते हुये अगले दो वर्ष के कार्यकाल के लिये अध्यक्ष बने रहने पर सहमति दे दी। आज यहां मानस भवन अयोध्या में हुये हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के अधिवेशन में राष्ट्रीय एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद इकाईयों से आये प्रतिनिधियों के बीच प्रदेश अध्यक्ष पर आम सहमति मिलने के बाद सम्बोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि हिन्दू महासभा एक नई ताकत के रूप में उभर रही है और एक सशक्त और मजबूत हिन्दू राजनीति दल के विकल्प के रूप में हिन्दू समाज के सामने होगी। कड़ाके की ठण्ड के बीच सैकड़ों की संख्या में यहां पहुंचे पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी को देखते हुये पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने विश्वास जताया कि आगामी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मजबूत दावेदारी पेश करने में पीछे नहीं हटेगी। इस मौके पर हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश की भावी कार्यों की रणनीति पर श्री त्रिवेदी ने कहा कि पार्टी सनातन धर्म की रक्षा, किसान आयोग, मुगल काल में क्षतिग्रस्त हुये धार्मिक स्थलों को मूल रूप में वापस लाने, अनुच्छेद 30 को समाप्त कर स्कूल कालेज में हिन्दू धर्म की शिक्षा देने आदि पर काम करेगी। इसकी रणनीति जल्द तैयार कर ली जायेगी। प्रदेश अधिवेशन में प्रदेश प्रभारी शिव पूजन दीक्षित ने साध्वी पूनम अग्रवाल को तलवार और प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने गदा भेंट कर उन्हे सम्मानित किया । अधिवेशन से पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने आये राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र द्विवेदी सहित कई प्रमुख राष्ट्रीय नेता भी हिन्दू महासभा के प्रान्तीय अधिवेशन में शामिल हुये। जिनमें राष्ट्रीय महामंत्री विजय प्रकाश मानव सहित उत्तर प्रदेश प्रभारी शिवपूजन दीक्षित, प्रदेश उपाध्यक्ष उमा नाथ मिश्रा, महामंत्री सिद्वार्थ दुबे, हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश महिला सभा अध्यक्ष बबीता यादव, अयोध्या जिलाध्यक्ष राकेश दत्त, लखनऊ जिलाध्यक्ष बृजेश शुक्ला, लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेशमणि मिश्रा, कार्यालय मंत्री सुनील कुमार तिवारी, प्रदेश महामंत्री आरती यादव , जिला अध्यक्ष रजनी सिंह,जिला महामंत्री रेनू सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामधन निषाद प्रधान जी,संगठन मंत्री हेमंत निषाद, महामंत्री भानु प्रताप सिंह,महानगर अयोध्या अध्यक्ष मुकेश कुमार निषाद रेड्डी,जिला उपाध्यक्ष कौशलेंद्र सोलंकी,तीजेंद्र यादव,जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार एडवोकेट आदि सहित हिन्दूमहासभा के विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी शामिल थे। प्रान्तीय अधिवेशन से पहले राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी। जिनमें विभिन्न प्रदेशों के अध्यक्ष एवं प्रमुख प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। जिसे सम्बोधित करते हुये कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र द्विवेदी ने पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में मजबूती लाने पर जोर देते हुये आगामी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक अगले वर्ष अप्रैल में अहमदाबाद गुजरात में आयोजित करने की घोषणा की।